Tum Mile Dil Khile Song Info
Movie: | Criminal |
Singer: | Kumar Sanu , Alka Yagnik , K. S. Chithra |
Composer: | M. M. Kreem |
Lyricist: | Indeevar |
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
न हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
न हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सरे संसार का प्यार मैंने
तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और
जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले और
जीने को क्या चाहिए
चंदा तुझे देखने
को निकला करता है
आइना भी ो दीदार को तरसा करता है
इतनी हसी कोई नहीं
इतनी हसी कोई नहीं
हुस्ना दोनों जहा का एक तुझमे
सिमट के आया
तू मिले दिल खिले और
जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले और
जीने को क्या चाहिए
डार्लिंग एव्री ब्रेथ यू टेक
एव्री मूव यू मेक
आई विल बी डेयर
व्हाट विल आई डू विथाउट यू
आई वांट टू लव यू
फॉरएवर एंड एवर एंड एवर
प्यार कभी मरता नहीं
हम तू मरते है
होते है वो लोग अमर
प्यार जो करते है
जितनी ऐडा उतनी वफ़ा
जितनी ऐडा उतनी वफ़ा
इक नज़र प्यार से देख लो
फिर से ज़िंदा करदो
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
न हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
न हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सरे संसार का प्यार मैंने
तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
Frequently Asked Questions
Who is the singer for song Tum Mile Dil Khile ?
Who has composed the song Tum Mile Dil Khile?
Who has written the lyrics for Tum Mile Dil Khile?